उन्नाव, जनवरी 23 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र में पूर्व में गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके एक संगठित गिरोह के छह सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जिला मजिस्ट्रेट को भेज दी है। आसीवन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नौगवां गांव निवासी गैंग लीडर राधेश्याम यादव पुत्र सुन्दर तथा उसके साथी रामरहीश पुत्र पृथ्वीपाल, अभिषेक यादव पुत्र श्याम सुन्दर, मज्जन उर्फ कुलवन्त पुत्र श्याम सुन्दर उर्फ भइयन, शेर सिंह उर्फ राजेश पुत्र रामऔतार और अरेर खुर्द निवासी अंकित उर्फ छुन्नू पुत्र पुतान मिलकर एक संगठित गिरोह का संचालन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार यह गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए हत्या समेत अन्य संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा है। इनके आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में आम जनता के बीच...