गिरडीह, जनवरी 15 -- गिरिडीह। गिरिडीह नगर निगम का मेयर पद दूसरी बार भी एससी अन्य (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित हुआ है। निगम चुनाव में ऐसे मेयर का पद काफी अहम होता है। गिरिडीह को जब नगर परिषद से नगर निगम बनाया गया। उस समय भी मेयर पद एससी अन्य के लिए ही तय था। अभी 2026 में होनेवाले चुनाव में मेयर ओबीसी अथवा सामान्य कोटे से होगा, यह चर्चा जोरों पर थी। लेकिन निर्वाचन आयोग ने मेयर पद दूसरी बार भी एससी को देकर मुहर लगा दी। हालांकि एससी कोटे से चुनाव लड़नेवाले के मन में यह भी भय था कि कहीं मेयर पद महिला को नहीं चला जाए। इसे लेकर ऐसे उम्मीदवारों की धड़कनें तेज थी। लेकिन अब मेयर का पद एससी अन्य हो जाने से महिला अथवा पुरूष कोई भी इस पद के लिए भाग्य आजमा सकते हैं। यहां बता कि निकाय के चुनाव पर 27 जनवरी को अधिसूचना जारी हो सकती है। 25 या 26 फरवरी को ...