गिरडीह, अगस्त 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। खण्डोली जलाशय की अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लांट संचालन से होने वाले पर्यावरण और जलस्रोत प्रदूषण तथा प्रशासनिक मिलीभगत के खिलाफ बुधवार को झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय संगठन सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी की अगुवाई में खंडोली बचाओ अभियान के तहत ग्रामीण झण्डा मैदान में गोलबंद हुए। झण्डा मैदान से जेएलकेएम कार्यकर्ता व ग्रामीण नगर भ्रमण करते हुए शहर के अति व्यस्ततम इलाके टॉवर चौक पहुंचे और बेंगाबाद अंचलाधिकारी का पुतला दहन किया। इस दौरान ग्रामीण खण्डोली जलाशय के अधिकृत भूमि पर अवैध कब्जा को अविलंब हटाने, अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा और अंचल कार्यालय से निर्गत लगान में बेंगाबाद अंचलाधिकारी की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराने, जलाशय के पानी की गुणवत्ता की जांच कराने और जलाशय को सुरक्...