गिरडीह, जनवरी 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के गिरिडीह जिले के बरमसिया निवासी युवा चिकित्सक डॉ. कुमार गौरव ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। डॉ गौरव ने हाल ही में प्रतिष्ठित आईएमएस बीएचयू से अपनी एमडी एनेस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इस सफलता के तुरंत बाद डॉ गौरव ने एम्स नई दिल्ली की तीन वर्षीय लिंक्ड सीनियर रेजिडेंसी के लिए क्वालीफाई किया है। उल्लेखनीय है कि वे इस वर्ष इस विशेष रेजिडेंसी के लिए चयनित होने वाले एकमात्र रेजिडेंट डॉक्टर बने हैं। प्रारंभिक शिक्षा और शैक्षणिक सफर डॉ. गौरव की शैक्षणिक यात्रा शुरू से ही मेधावी रही है। उन्होंने माउंट कार्मेल स्कूल गिरिडीह से मैट्रिक और दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण की। ...