गिरडीह, जनवरी 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। निर्वाचन कार्यों के बेहतर प्रशासनिक समन्वय, पारदर्शिता, समयबद्ध निष्पादन तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के प्रभावी अनुपालन के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने गिरिडीह के उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो को सम्मानित किया है। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने इस पुरस्कार के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रियाओं में उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पित प्रयास को मान्यता दी है। सम्मान मिलने पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने सभी जिलेवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। कहा कि यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे गिरिडीह जिले के समर्पित चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गौरव का विषय है। इस सफलता का श्रेय हमारे जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह को जाता है। उनके कुशल नेतृत्व,...