गिरडीह, सितम्बर 15 -- गिरिडीह। देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज सीएमसी वेल्लोर की प्रवेश परीक्षा में सफल होकर गिरिडीह के आशीर्वाद ने झारखंड का मान बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक आशीर्वाद गिरिडीह के जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा का रहनेवाला है। आशीर्वाद के पिता आशीष कुमार मंटू पत्रकार हैं तथा माता नीलम देवी एक गृहिणी हैं। आशीर्वाद ने जे पी कुशवाहा कॉलेज आफ कंपीटेंस से आइएससी की और नीट परीक्षा की तैयारी के लिए पटना चले गए। नीट 2025 में आशीर्वाद ने 16029 रैंक लाकर सफलता हासिल की और आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा स्थित रंगाराय मेडिकल कॉलेज में पिछले माह नामांकन ले लिया। आशीर्वाद ने बताया कि उन्होंने 24 अगस्त को सीएमसी वेल्लोर की प्रवेश परीक्षा दी। उक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर दो छात्रों का चयन होना था। 13 सितंबर को ईमेल के माध्यम स...