गिरडीह, जून 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के अमित स्वर्णकार योगासना स्पोर्ट के राष्ट्रीय जज बने हैं। उनके साथ झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ के पांच और सदस्य भी राष्ट्रीय स्तर के योगासना स्पोर्ट के जज बने हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला पंजाब में 1 जून से 6 जून तक योगासना भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट जजेज ट्रेनिंग प्रोग्राम में झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ से गिरिडीह के अमित स्वर्णकार, लातेहार के प्रशांत सिंह, धनबाद के अभिजीत पात्रा एवं जमशेदपुर के कुमकुम सिंह, अजय कुमार वर्मा और रवि शंकर नेवर गए हुए थे। सभी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर योगासना स्पोर्ट के राष्ट्रीय जज बने। झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ के पूर्व महासचिव विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि ये प्रशिक्षण शिविर योगासना भार...