गिरडीह, मई 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला गंभीर सड़क सुरक्षा संकट से जूझ रहा है। मानवीय भूल दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। कानूनों की अनदेखी तथा अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने से दुर्घटना होने की मुख्य वजह है। नशे में गाड़ी चलाना और बालकों एवं किशोरों के द्वारा वाहन चालन भी दुर्घटनाओं का एक कारण माना जा रहा है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने लिए जन जागरूकता अभियान जिले में समय-समय पर चलाया जाता रहा है पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। मई माह में ही जिले में अब तक सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दर्जनों लोग जख्मी भी हुए हैं। 11 मई को दो, 12 मई को पांच, 14 मई को चार, 17 मई को तीन एवं 25 मई को दो लोगों की जानें गई है। हालांकि बार-बार जानें जाने के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं। वाहन चलाने के दौरान लापरवाही ब...