संभल, जून 6 -- धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वाहन के पेड़ से टकराने की घटना ने भटौला गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। हादसे में एक मासूम की मौत हो गई थी। गुरुवार को एक महिला और एक किशोरी की और दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 21 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का मुरादाबाद के निजी और जिला अस्पतालों में इलाज जारी है। एक साथ तीन मौतों से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव गांव में पहुंचे तो चीख पुकार मच गई। देर शाम बच्चे को दफना दिया गया वहीं दो अन्य मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को थाना कैला देवी क्षेत्र के भटौला गांव से श्रद्धालुओं का एक दल पिकअप वाहन में सवार होकर उत्तराखंड रामनगर स्थित गिरिजा देवी मंदिर दर्शन के लिए गया था। बुधवार को लौटते...