उज्जैन, अक्टूबर 21 -- उज्जैन के महाकाल मंदिर से एक कौतूहल पैदा करने वाली घटना सामने आई है। बाबा महाकाल के दर्शन और हर सोमवार को नियमित रूप से भस्म आरती में पहुंचने वाले एक भक्त की मंदिर के गेट नंबर एक अवंतिका द्वार पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। अब शख्स का व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हो रहा है। यह उसका अंतिम व्हाट्सएप स्टेटस बताया जा रहा है। वायरल व्हाट्सएप स्टेटस के कंटेंट को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे मृत्यु के पूर्वाभास का दावा बता रहे हैं। वायरल व्हाट्सएप स्टेटस में एआई जनरेटेड एक इमेज का इस्तेमाल किया गया है। इस तस्वीर में एक शख्स भगवान महाकाल का दर्शन करता नजर रहा है। तस्वीर पर लिखा है। मिट्टी का शरीर है, सांसे सारी उधार हैं,दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं। बताया जाता है कि सौरभ राज सोनी (47) बाबा महाकाल के भक्त थे। व...