बांदा, मई 30 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो किशोरी व एक युवती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई है। एक गांव निवासी किसान के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे उसकी 18 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन करने पर जानकारी हुई की गांव बछेई निवासी छोटा उर्फ रज्जू बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। घर से 21 हजार रुपये व जेवर भी गायब हैं, वहीं गांव पल्हरी के रमेश के खिलाफ 16 वर्षीय किशोरी व गांव बडोखर बुजुर्ग के सुमित के खिलाफ 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...