मऊ, दिसम्बर 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। एसटीएफ लखनऊ की टीम द्वारा दो दिन पूर्व महाराष्ट्र स्थित लोनावाला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार 50 हजार का इनामिया शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना थाने लाया गया। उसके ऊपर मुहम्मदाबाद गोहना थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हैं। बताते चलें कि स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ (एसटीएफ) की टीम को दो दिन पूर्व मुखबिर से सूचना मिला कि जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाने का दुष्कर्म के मामले में फरार 50 हजार का इनामिया अभियुक्त आरोपी आदम को दबिश देकर गिरफ्तार किया था। आरोपी आदम के खिलाफ महाराष्ट्र में विभिन्न धाराओं के 15 तथा मुहम्मदाबाद गोहना में पिछले वर्ष दुष्कर्म सहित अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...