कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन नाबालिग किशोरों को छोड़े जाने की मांग को लेकर महिलाओं और बच्चों ने जीटी रोड हाइवे जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाइवे पर लोगों ने ईंट-पत्थर रख लिए, जिससे वहां हडक़ंप मच गया। महिलाएं कोतवाली पुलिस पर तमाम गंभीर आरोप लगा रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सडक़ पर लाठियां पटककर भीड़ को खदेड़ा। तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका। जानकारी के मुताबिक निगम मंडी के पास एक दुकान से चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले। उसके आधार पर पुलिस ने नगर के मोहल्ला ककरैया के रहने वाले तीन नाबालिग किशोरों को हिरासत में ले लिया। जैसे ही इसकी जानकारी उसके परिजनों व अन्य लोगों को हुई, तो मोहल्ले के तमाम लोग कोतवाली पुलिस का विरोध करते हुए हाइवे...