सीवान, अक्टूबर 12 -- लकड़ी नबीगंज। विभिन्न कांडों में फरार चल रहे वान्छितों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार छापीमारी कर रही है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में वान्छितों की गिरफ्तारी के साथ ही विभिन्न कांडों में नामजद आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। थाना क्षेत्र की सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर सघन जांच की जा रही है। वाहन जांच के क्रम में सघन तलाशी हो रही है। अवैध कारोबारियों की धर - पकड़ के लिए भी पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...