आजमगढ़, सितम्बर 8 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनुपर नगर पंचायत के नौसहरा मोहल्ले में रविवार की शाम प्रेम प्रपंच में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर लोको पायलट की हत्या से अक्रोशित परिजनों के साथ ही ग्रामीण सड़क पर उतर गए। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को जीयनपुर चौक पर रख कर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग ठप रहा। सड़कों पर लंबा जाम लग गया। ग्रामीण फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही एक करोड़ की सहायता,परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी और असलहा लाइसेंस की मांग कर रहे थे। एसपी ग्रामीण चिराग जैन के आश्वासन पर दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। जीयनपुर कोतवाली के जीयनपुर कस्बे के नौसहरा मोहल्ला निवासी दुर्गेंश राम पुत्र इंदल राम लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। हाल ही में उसका गोरखपुर से महाराष्ट्र के भुसावल के लिए स्थातांतरण ...