पीलीभीत, अगस्त 27 -- जहानाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा श्यामपुर स्थित प्रावि में छुट्टी के दौरान अफरातफरी में एक छात्र के गिरने पर दूसरे छात्रो के निकलने से छात्र धनराज घायल हो गया। चार दिन के बाद उठे दर्द से जानकारी होने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। बादा में छात्र के पिता सोमपाल ने बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है। सोमपाल ने शिक्षक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। छात्र के पिता सोमपाल ने बताया कि उसका बेटा धनराज प्रावि नवादा श्यामपुर में पढ़ता है। 15 अगस्त से पहले छुट्टी के बाद कमरे से निकलते समय वह गिर गया। इस दौरान अन्य छात्र उसके ऊपर से निकल गए। घर में आए पुत्र ने इसकी जानकारी नहीं दी। चार दिन के बाद दर्द हुआ तो बेटे धनराज को बरेली में इलाज के लिए ले गए। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक से पूछताछ की पर क...