नई दिल्ली, जनवरी 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो चाहिए था, वह मिल गया। खुद को नोबेल शांति पुरस्कार का सबसे बड़ा हकदार बताने वाले ट्रंप को बीते दिनों इस साल की पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल सौंप दिया था। भले ही नोबेल कमिटी ने यह साफ किया है कि पुरस्कार को साझा नहीं किया जा सकता और ना ही एक बार नोबेल मिल जाने पर इसके विजेता को बदला जा सकता है, ट्रंप इस दान में मिले नोबेल को पाकर ही गदगद हैं। मचाडो से नोबेल मिलते ही अमेरिकी राष्ट्रपति का उनके प्रति बदला हुआ सुर नजर आया। ट्रंप ने मंगलवार को कहा है कि वह वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को उनके देश में किसी न किसी भूमिका में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कौन सी भूमिका में नजर आ सकती हैं। ट्रंप ने एक बयान में कहा,...