जमुई, जून 6 -- जमुई, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गिद्धौर मांगो बंदर सड़क के निर्माण की प्र्त्रिरया शुरू हो गई है। बुधवार को पथ निर्माण विभाग की टीम ने सड़क पर टेंडर फाइनल कर दिया है। टीम में अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, प्रमुख अभियंता सुनील कुमार, मुख्य अभियंता विजय कुमार और आंतरिक वित्तीय सलाहकार मजीद अहमद शामिल थे। उक्त सड़क के निर्माण की निविदा संवेदक संजीव कुमार को मिली है। जिन्होंने 26.51 प्रतिशत लेस पर काम को लिया है। अब उक्त सड़क का निर्माण 11 करोड़ 18 लाख 88 हजार 912 रुपया में पूर्ण करना होगा। उक्त महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को लेकर झाझा के विधायक और पूर्व मंत्री दामोदर रावत पिछले कुछ वर्षों से काफी प्रयासरत थे। पूर्व में उक्त सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन था। जर्जर सड़क को बेहतर बनाने के लिए विधायक श्री रावत ने प्रयास शुरू किया। मुख्यमं...