हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में विश्व गिद्ध दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपनिदेशक मयंक मेहता ने कहा कि गिद्ध पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। मृत पशुओं को खाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उपनिदेशक सूरज तिवारी ने गिद्धों की तेजी से घटती संख्या पर चिंता जताते हुए सभी से उनके संरक्षण के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की। इस दौरान वन प्रशिक्षुओं और सत्र संचालक कमला नयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...