रामगढ़, जुलाई 14 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल के विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी को शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी और आस पास के गांवों के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने जलाभिषेक किया। जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए विभिन्न शिवालयों में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। अनेको महिला, युवती, युवा, पुरुष भक्त श्रद्धालुओं ने दिन भर उपावास कर भगवान भोले का जलाभिषेक किया। भक्तों ने जय भोले नाथ, हर हर महादेव का जयकारे के साथ शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करते देखे गए। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी और आसपास के गांवों के विभिन्न शिवालयों के साथ साथ दामोदर और मरनगढ़ा बसरिया स्थित संगमस्थल पर स्थित साधु कुटिया स्थित शिव मंदिर में प्रत्येक साल की तरह इस सा...