रामगढ़, दिसम्बर 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी परियोजना के सीसीएल कर्मियों ने स्क्रैप का उपयोग कर बंद कार्यस्थल वाटर पंप हाउस को सुंदर और आकर्षक पिकनिक स्पॉट बना दिया है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह पिकनिक स्थल गिद्दी ए ऑफिसर कॉलोनी स्थित देवनद नद दोमादर के किनारे है। इस स्पॉट से पश्चिम देखेंगे दोनो तरफ हरियाली से भरा पूरा जंगल के बीच बहता हुआ आपकी ओर दूर से आता देव नद दामोदर आकर्षित करेगा। वहीं दक्षिण में दामोदर के पार बरका सयाल क्षेत्र का ही नहीं कोयलांचल का प्रसिद्ध दोमुहानी मंदिर नजर आएगा। जबकि उत्तर की ओर हरा भरा घना जंगल है जो लोगों को लुभाता है। इन सब से अलग इस पिकनिक स्थल पर आपको किसी बड़े होटल की तरह अलग अलग ग्रुप में बैठकर खाने पीने और मजा करने के लिए सीसीएल के स्क्रैप से बने साजो सामान और कुर्सी आदि सा...