रामगढ़, सितम्बर 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष अनिता देवी केसरी ने गिद्दी नया मोड़ सड़क और गिद्दी दामोदर पुल निर्माण कराने की मांग की है। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष अनिता देवी ने सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र और बरका सयाल जीएम को मांग पत्र सौंप कर गिद्दी नया मोड़ सड़क निर्माण कराने और गिद्दी दामोदर पुल निर्माण कराने की मांग की है। महिला नेत्री ने इसकी प्रति सीसीएल के सीसीएल के सीएमडी, झारखंड सरकार के पथ परिवहन विभाग के सचिव और झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को भी पत्र भेज कर गिद्दी नया मोड़ सड़क निर्माण कराने और गिद्दी दामोदर पुल निर्माण कराने की मांग की है। महिला नेत्री में सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि गिद्दी नया मोड़ सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क में अनेको गढ्ढे हो गए हैं। जिसके कारण इस ...