रामगढ़, अगस्त 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल के कॉलोनी और आस पास के गांवों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत हर्षोल्लास के साथ कीं। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी वाशरी कॉलेनी और आस पास के गांवों में महिलाओं ने मंगलवार को निर्जला उपवास रखकर पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु होने की वरदान मांगी। साथ ही घर परिवार और बच्चों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद दूसरे दिन पूजा अर्चना कराने वाले ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर पारण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...