रामगढ़, मई 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कॉलोनी में अधिकतर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। जिससे कॉलोनी के विभिन्न सड़को पर अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में रात में सड़को पर लोगों को चोर बदमाशों का भी डर बना रहता है। मॉनिंग वाक में भी बदमाशों का भय बना रहता है। गिद्दी चौक, बर गाछ के समीप, गिद्दी रामगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क में मेन गेट, गांधी चौक, हनुमान चौक, बुध बाजार, गोल्डन क्लब सहित कॉलोनी के विभिन्न चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण रात में अंधेरा छाया रहता है। वहीं कई जगहों पर मुहल्ला के लोग खुद क्वार्टर के बाहर लाइट लगाए हुए हैं। बता दें कुछेक वर्ष पहले तक प्रबंधन कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने पर ध्यान देती थी। पर हाल के वर्षो में प्रबंधन कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर गंभीर नहीं है। अब बिजली विभाग कुछ खास जगहों ...