रामगढ़, सितम्बर 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के तीन कोलियरी गिद्दी ए, गिद्दी सी और रेलीगढ़ा में शनिवार को रात भर बिजली कटी रही। गिद्दी ए, रेलीगढ़ा और गिद्दी सी कॉलोनी में शनिवार को शाम बिजली गुल हुई तो लगभग साढ़े 13 घंटा के बाद रविवार को सुबह में 7 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई। बिजली कर्मियों ने बताया शनिवार को देर शाम में थंडरिंग और बारिश के कारण डीवीसी से बिजली आपूर्ति किए जाने वाले लाइन में फॉल्ट आ गई थी जिसके रात में पता नहीं चल पाने के कारण गिद्दी वाशरी सबस्टेशन से आपूर्ति होने वाले गिद्दी ए, रेलीगढ़ा, गिद्दी सी कोलियरी परियोजना में बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे उक्त तीनो कोलियरी के कॉलोनी में रहने वाले लोगों को रात भर अंधेरे में गुजारना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप रहने से कॉलोनी में रहने वाले लोग रात भर सो नहीं सके। इस...