रामगढ़, दिसम्बर 22 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना के एसओएम कार्यालय परिसर में सोमवार को 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। सबसे पहले कंवेनर आरपी पासवान ने झंडोत्तोलन कर अधिकारी कर्मियों को सुरक्षा के साथ उत्पादन करने की शपथ दिलाई। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर परियोजना के मृत कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि दिया। समारोह में सारुबोड़ा परियोजना के निरीक्षण के लिए यहां आए निरीक्षण दल के कंवेनर आरपी पासवान, गोविंद साहू, मुरली मनोहर, रोहित कुमार, सुमित सिन्हा, राजेश यादव, निर्मल प्रजापति, डीडीएमएस शेख मिन्हाजुद्दीन, आईएसओ उमेश मलहोत्रा, रमेश कुमार आदि का स्वागत किया गया। इसके बाद कंवेनर और गिद्दी पीओ आरके सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके बाद कंवेनर और डीडीएमएस ने कर्मियों से सुरक...