फतेहपुर, अगस्त 27 -- खखरेरू। खागा-कोट मार्ग पर कुल्ली ककराही बाग समीप सोमवार शाम गिट्टी लदा ट्रक बैक करते समय अचानक फुटपाथ पर धंस गया। जिसके कारण मार्ग पर पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया, रात में चालक ने वाहन को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह स्कूली वाहन, छात्र छात्राओं व राहगीर मुसीबत में फंस गए। करीब 15 घंटे बाद में आवागमन बहाल हुआ। ट्रक के फंसने से मार्ग के दोनों तरफ जाम लगने से क्षेत्रीय राहगीर,स्कूली बच्चे, व मरीजों को कड़ी मसशक्त उठानी पड़ी। जाम लगने के कारण कोट से खागा चलने वाली प्राइवेट बसें व स्कूली बसें मार्ग किनारे ख़डी हो गई। वहीं कानपुर लखनऊ चलने वाली रोडवेज बस अपना रूट बदल कर दूसरे रास्ते से सफऱ तय की, जिससे दूर दराज जाने वाले मुसाफिर कई घंटे तक परेशान रहे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नशे की हालत में चालक द्वा...