सहरसा, दिसम्बर 22 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना पुलिस को शनिवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गिट्टी लदे एक 10 चक्का ट्रक (हाइवा) से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई 20 दिसंबर की रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार एक हाइवा सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते सरौजा की ओर जा रहा था, जिसमें अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। सूचना मिलते ही पीएसआई मो मैनुद्दीन ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए खोजूचक चौक के पास नाकेबंदी की। रात करीब 11:15 बजे सिमरी बख्तियारपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध हाइवा को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और उसमें सवार दो अन्य व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने खदेड़कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद जब ट्रक की त...