हमीरपुर, जनवरी 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। शहर में तीन कंपनियों के जरिए युवा डिलेवरी बॉय का काम कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से युवाओं को नया रोजगार मिला है। करीब 40 से अधिक युवा सारा दिन बाइकों से शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में डिलेवरी का काम कर रहे हैं। लेकिन इन युवाओं को अपने इस कार्यक्षेत्र में कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। एक कंपनी में कार्य करने वाले शैलेंद्र धुरिया का कहना है कि शहर में टाइमिंग को लेकर ज्यादा ईशू नहीं आते हैं। सबसे ज्यादा मुश्किलें ग्रामीण इलाकों के आर्डर को समय से पहुंचाने में होती हैं। अभी भी गांवों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते ग्राहकों को भी दिक्कतें होती है। कैश पेमेंट में भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लोग ऑनलाइन बुकिंग करते समय शर्ते ठीक से नहीं पढ़ते हैं।...