हमीरपुर, जनवरी 14 -- हमीरपुर/महोबा, संवाददाता। कंपनियों की नए-नए नियमों से परेशान गिग वर्कर्स को राहत मिली है। सरकार ने गिग वर्कर्स को डिलेवरी के लिए दस मिनट की बाध्यता के नियम को समाप्त करने का निर्णय लिया है। गिग वर्कर्स ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की है। हालांकि इसके बावजूद गिग वर्कर्स की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किलें ऐसे ग्राहकों के सामने होती हैं जो बिना शर्ते पढ़े बुकिंग करते हैं और उसके बाद सामान खराब निकलने पर झगड़े करने पर आमादा हो जाते हैं। ऐसी शिकायतें कंपनियों के ऑफिसों में भी रोज बड़ी संख्या में आ रही हैं। समय की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय ठीक है, लेकिन अभी भी इस काम को करने में तमाम चुनौतियां हैं। सरकार को ऑन लाइन शॉपिंग को लेकर गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। ऐसे लोगों को दिक्कतें होती...