नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर गिग वर्कर्स की हड़ताल और केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के स्वरूप में किए जा रहे बदलावों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहाँ एक ओर देश नए साल के जश्न की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पेट पालने वाले गिग वर्कर्स सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने केंद्र से राजस्थान के 'गिग वर्कर्स मॉडल' को पूरे देश में लागू करने की मांग की और मनरेगा में किए गए बदलावों को 'गरीब विरोधी षड्यंत्र' करार दिया। गिग वर्कर्स की हड़ताल पर जताई चिंता अशोक गहलोत ने डिलीवरी पार्टनर्स और गिग वर्कर्स की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि ये वे श्रमिक हैं जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। उन्होंने...