मथुरा, अगस्त 30 -- मांट। थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पखवाड़े पूर्व गाड़ी में तोड़फोड़ कर चालक से मारपीट कर मोबाइल चोरी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 13 अगस्त को गांव करनपुर, टप्पल, अलीगढ़ निवासी सुशील कुमार अर्टिका कार से वृंदावन जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में गांव राम नगला के समीप गाय को बचाने के प्रयास में कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई थी। इसके बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने सुशील के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। इस दौरान चालक सुशील का मोबाइल फोन भी किसी ने चोरी कर लिया। मांट पुलिस ने गुरुवार रात सुशील ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...