गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सेरुआ पंचायत में बुधवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल लदा एक ट्रैक्टर सड़क किनारे मंदिर के पास खड़ा मिला। वाहन में करीब 40 बोरा चावल लदा था। लंबे समय तक ट्रैक्टर के इसी तरह खड़े रहने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी और चावल की कालाबाजारी की आशंका जताई। घटना सेरुआ पंचायत भवन से लगभग 300 मीटर पहले बजरंगबली मंदिर के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर कई घंटों से मंदिर के पास खड़ा था, जबकि आसपास कोई चालक या जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। बोरे पर पीडीएस चिह्न और सरकारी आपूर्ति का निशान साफ देखा जा सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह सरकारी चावल बीच रास्ते में छोड़ देना गंभीर लापरवाही है। उल्लेखनीय ...