गिरडीह, अक्टूबर 1 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के गावां-सतगावां मुख्य पथ पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केंदुआडीह मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बिहार के जमुई जिले के गलवाती निवासी 30 वर्षीय गुलशन सिंह अपने मामा ससुर के गांव आरागारो आया था। मंगलवार को वह बाइक से सतगावां की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर बिरने गांव निवासी बजरंगी यादव और कृष्णा यादव सवार थे, जो सतगावां से लौटकर अपने घर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं और तीनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को स...