गिरडीह, जून 11 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के पिहरा सूंडी टोला में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से 35 हजार नकदी समेत लगभग 10 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। भुक्तभोगी संजय साव ने कहा कि लाइन नहीं रहने के कारण वे व उनकी पत्नी सोने के लिए छत पर चले गये थे। अज्ञात चोरों ने चहारदीवारी फांद कर घर में प्रवेश किया व बक्सा में रखा 35 हजार नकदी, चांदी का 25 सिक्का, 10 भर सोने के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। सुबह उठने पर कमरे में बक्सा को नहीं देखने पर आसपास खोजबीन की तो घर से कुछ दूरी पर खेत में कपड़े, जमीन के कागजात, बैंक खाता, एटीएम आदि बिखरा पड़ा था जबकि चोर नकदी, जेवर कपड़ा आदि लेकर फरार हो गये थे। भुक्तभोगी द्वारा गावां थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...