घाटशिला, जनवरी 9 -- गालूडीह। गालूडीह थाना में गुरुवार को सीओ निशात अम्बर की अध्यक्षता में भूमि समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें जमीन से सम्बंधित 4-5 मामले पहुंचे थे। इसमें सबसे पुराने दो मामले जो विवादित थे। एक मामला बिरिहिगोड़ा का था, जिसमें एक पक्ष ही पहुंचा था, वहीं दूसरा मामला केसरपुर सप्ताहिक हाट से सटे मंडल परिवार और ग्रामीणों का था। इस मामले में दोनों पक्ष पहुंचे थे। इस मामले में ग्रामीणों ने एक बैठक रविवार को रखने की बात सीओ को बताया। उसके बाद सोमवार को अपनी बातों को रखने की बात कही। वहीं, प्रशासन के द्बारा कहा गया कि समय निर्धारित कर मापी की जाएगी। इसके बाद अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार, सीआई सुरेश राम,आमीन सुरेश रजक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...