घाटशिला, दिसम्बर 27 -- गालूडीह। महुलिया पंचायत में शुक्रवार को चल रहे पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन हो गया। मुखिया नेहा सिंह, उद्यान मित्र राजेश महतो और प्रशिक्षक धीरज सहाय ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षित महिला-पुरुषों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया। बता दें कि विगत 22 दिसंबर से पंचायत भवन के प्रांगण में उद्यान विकास योजना के तहत मशरूम का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस प्रशिक्षण में महुलिया, हेंदलजुड़ी और जोड़सा पंचायत के लगभग 30 महिला-पुरुष भाग लिए थे। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं ने लगभग एक हजार पीस मशरूम पॉकेट तैयार किया जिसमें उन्होंने बेवस्टीन, चूना, कटिंग पुआल, बीज और केमिकल देकर तैयार किया था। उद्यान मित्र राजेश महतो ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...