मैनपुरी, जुलाई 15 -- घर के सामने गाली गलौज कर रहे युवक को रोका तो उसने अपने साथियों को बुला लिया और महिला, उसके पति पुत्र के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के अमर नगर राजा का बाग निवासी रेनू पत्नी अशोक ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि मोहल्ले का ही बबलू शराब पीकर उसके घर के सामने गाली गलौज करता है। जब उसने उसे रोका तो आरोपी अपने साथियों के साथ आया और गाली गलौज कर मारपीट की। उसे, उसके पति अशोक तथा पुत्र अनमोल और उसके दोस्त अमन यादव को इन आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। जिससे वे लोग घायल हो गए। तहरीर पर पुलिस ने बबलू, चंदन, सूरज तथा नन्हें के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट और दलित उत्पीड़न की धा...