मेरठ, दिसम्बर 17 -- सरधना। कालंदी में गाली देने के विरोध पर दबंग लोगों ने एक मजदूर को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। लखीमपुर खीरी के गांव बलिया कलां खेड़ी निवासी आशीष पुत्र चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि वह कालंदी निवासी एक किसान के यहां रहकर गन्ने की छिलाई का कार्य करता है। मंगलवार सुबह वह किसान के घर से खेत जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोककर गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...