हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। गाली गलौज व छेड़छाड़ का विरोध करने पर चंदपा क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मारपीट करने का आरोप है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि दोपहर को करीब दो बजे परिवार का एक लड़का युवती की भाभी की मां के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने भाभी की मां साथ मारपीट कर दी। बचाने के लिए युवती गई तो उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप है। लोगों के आने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...