हापुड़, जनवरी 13 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला राजीव नगर शकुंतला ने बताया कि उसके पड़ोसी परिवार से रंजिश रखते है। आए दिन उनके परिवार के साथ गाली गलौज करते है। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी पड़ोसी ने उसके पति के साथ गाली गलौज का विरोध करने पर सिर में ईंट से हमला कर घायल कर दिया। उसके बेटे बलजीत ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके बेटे के साथ भी पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...