सिद्धार्थ, जनवरी 23 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सेखुई गांव में गाली गलौज का विरोध करना दो महिलाओं को भारी पड़ गया। गाली-गलौज करने वाले आरोपियों ने मां-बेटी की पिटाई कर दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सेखुई गांव की निवासिनी अबरुननिशा पति फैजुल्लाह ने प्रभारी निरीक्षक को दी तहरीर में बताया कि 17 जनवरी की शाम लगभग सात बजे छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे व उसके परिवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने गाली दी। विरोध करने पर उसका पूरा परिवार मिलकर हमला बोल दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...