मुरादाबाद, जनवरी 11 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठीकरी में मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ठीकरी निवासी युनुस ने बताया कि गांव के ही रिजवान, इमरान, दानिश, नावेद, आदि ने मेरे साथ गाली गलौज की जब मैंने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया पुलिस ने यूनुस की तहरीर पर चारों युवको के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...