हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के चांऊपुर गांव निवासी श्यामवीर सिंह भदौरिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे उनका पुत्र नैतिक गांव की सड़क से घर जा रहा था। इस दौरान गांव निवासी सोनू की आटा चक्की से पहले, गोविंद सिंह के मकान के सामने पहुंचते ही आरोपी गोविंद ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कारण पूछने पर आरोपी ने नैतिक के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...