ग्रेटर नोएडा, जुलाई 16 -- ग्रेटर नोएडा की एक रिहायशी इमारत की लिफ्ट के अंदर बीती रात हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आधे दर्जन से ज़्यादा लोग शामिल थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला काफी चर्चा में आ गया है। यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र, ग्रेटर नोएडा के ईटा II सेक्टर में स्थित मिगसन विन सोसाइटी में हुई है। घटना के अनुसार, शराब पीने के बाद हुए कथित विवाद के बाद निवासियों के दो समूहों के बीच यह लड़ाई छिड़ गई। वीडियो में लोग एक-दूसरे को धक्का देते और घूंसे मारते हुए दिख रहे हैं, जबकि सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। घटना के बाद, पुलिस अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा की तरफ से कार्रवाई की बात कही गई है। बताया गया कि उक्त सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत है, 04 व्यक्ति...