बागपत, जनवरी 28 -- चांदीनगर। ललियाना निवासी रौनक पुत्र संदीप ने बताया कि गत 26 जनवरी को वह अपने दोस्त अभिनव पुत्र बब्लू के साथ गांव के ही वेद मंदिर इन्टर कॉलेज में कार्यक्रम देखने गया था, जब वह वापस लौट रहा था तो चमरावल के चार युवकों ने उसे रोक लिया था और गाली गलौच करने लगे थे। विरोध करने पर उनके साथ जमकर मारपीट भी की गयी थी। जिसमे वह और उसका साथी घायल हो गए थे। थाना प्रभारी अतरसिंह ने बताया कि चारों युवकों को मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...