फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- शिकोहाबाद में दबंगों द्वारा पीड़ित के घर पर जाकर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरभान पुत्र फोरन सिंह निवासी घाघऊ थाना नसीरपुर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि विनीता पत्नी हरिओम ने पूर्व में उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पीड़ित ने न्यायालय से जमानत ले ली। उसी के बाद से हरिओम पीड़ित के परिवार के साथ दरवाजे पर आकर गाली गलौज कर रहा है। जिससे पीड़ित परिवार परेशान है। पीड़ित ने मामले में कोर्ट की शरण ली है। जो विचाराधीन है। पीड़ित का आरोप है कि 4 जनवरी की रात आरोपी हरिओम पुत्र खुन्नीलाल, दीवान सिंह पुत्र कालीचरन ने घर पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ म...