बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम में दबंगों ने गालियां देने से मना करने पर पिता-पुत्र पर ईट से हमला कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भविष्य में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में देवीपुरा प्रथम स्थित छज्जूमल की धर्मशाला के नजदीक रहने वाले पीड़ित रामवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ौस में आरोपी अर्जुन एवं रिंकू आदि रहते हैं, जो नशा करते हैं। नशा करने के बाद आरोपियों द्वारा आए दिन मारपीट की घटनाएं की जाती हैं। आरोप है कि बीती रात पीड़ित रामवीर सिंह का पुत्र अनिल अपने घर लौट रहा था। घर के बाहर ही आरोपी अर्जुन एवं रिंकू शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे थे। पीड़ित के पुत्र अनिल ने गालियां देने से मना किया, जिस पर आरोपी...