बुलंदशहर, जून 12 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर में दबंगों ने गालियां देने का विरोध करने पर सगे भाइयों पर चाकू एवं डंडों से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि देहात पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय घायल भाइयों को ही थाने पर बैठा लिया। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव दरियापुर निवासी पीड़िता बेगम पत्नी कलुआ ने तहरीर देकर बताया कि 9 जून की रात को उसका पुत्र हासिम एवं सलीम घर लौट रहे थे। रास्ते में उसके पुत्रों को देखकर गांव के ही आरोपी शकील एवं गुलजार उनसे गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता के अनुसार उसके पुत्रों ने आरोपियों से गाली देने का विरोध किया तो आरोपी शकील, गुलजार, सादाब, शफीक, फैजान एवं अब्बास ने एक साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोपी शकील ने छुरी लेकर उनको जान...