आगरा, दिसम्बर 28 -- थाना सिकंदरा क्षेत्र में 27-28 दिसंबर की रात एक सुरक्षा गार्ड से बदमाशों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली। घटना रात करीब 12:20 बजे हुई। पीड़ित राजेश सिंह पुत्र स्व. कलाधर सिंह निवासी न्यू कैलाश विहार गोपाल कॉलोनी गैलाना रोड ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित ने बताया कि वह रोजर शू फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात हैं। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कर्म उद्योग फैक्ट्री के सामने पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक वहां आए। बदमाशों ने अचानक उनका बैग छीना और मौके से फरार हो गए। पीड़ित कुछ समझ पाते, इससे पहले बदमाश भाग निकले। बैग में एक लाइसेंसी रिवॉल्वर...